सेवा के दिनों को याद किया, जूनियर वकीलों को जिम्मेदारी भी सौंपी, मद्रास हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एसवी गंगापुरवाला हुए रिटायर
मद्रास हाईकोर्ट के 52वें चीफ जस्टिस एसवी गंगापुरवाला ने फेयरवेल समारोह के दौरान, अपने पुराने दिनों को याद करते हुए जूनियर वकीलों से अदालत की विरासत को आगे ले जाने को लेकर भरोसा जताया है.