GenZ को पोर्न देखने की लत है, कह कर Madras HC ने सलाह भी दी
मद्रास हाईकोर्ट ने हाल ही में चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़े मामले में GenZ को लेकर बड़ी टिप्पणी की है. हाईकोर्ट ने कहा, कि GenZ को पोर्न देखने की लत है. इन्हें सजा देने की जगह इसके दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया जाना चाहिए.