'अफसरों को सरेआम धमका रहे हैं Chandrababu Naidu के परिजन’, AP राज्य ने Supreme Court के सामने की ये शिकायत
सुप्रीम कोर्ट ने आंध्र प्रदेश राज्य की कौशल विकास निगम घोटाले में चंद्रबाबू नायडू को मिली जमानत रद्द करने की मांग पर पूर्व सीएम से जबाव मांगा है. राज्य ने यह मांग उनके परिजनों द्वारा केस से जुड़े अधिकारियों को धमकाने के बाद मांगा है. जानिए कोर्ट ने क्या निर्देश दिए है…