तिरुनावाया-तावनूर ब्रिज बनाने की प्रस्तावित योजना को मेट्रोमैन की चुनौती, याचिका लेकर पहुंचे केरल HC
2021 में पलक्कड़ से भाजपा उम्मीदवार ई. श्रीधरन ने मलप्पुरम में तिरुनावाया-तवनूर पुल के लिए प्रस्तावित मार्ग के खिलाफ केरल उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है. उनका दावा है कि यह योजना स्वतंत्रता सेनानी के. केलप्पन के स्मारक को नष्ट कर देगा.