Adipurush विवाद के बाद इस फिल्म पर चला सेंसर बोर्ड का डंडा!
प्रभास स्टारर 'आदिपुरुष' में रामायण के पात्रों के चित्रण को लेकर इतना विवाद हुआ और अदालत ने सेंसर बोर्ड को इतना सुनाया कि अब इस दूसरी फिल्म में सेंसर बोर्ड ने शिव तांडव का पूरा सीन ही हटाने का आदेश दिया है...