बसपा नेता के आर्मस्ट्रांग पोथुर गांव में दफनाएं जाएंगे, मद्रास हाईकोर्ट से मिली इजाजत
मद्रास हाईकोर्ट ने बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) नेता के आर्मस्टांग को पोथुर गांव की एक निजी संपत्ति में दफनाने की इजाजत दे दी है. मद्रास हाईकोर्ट का ये फैसला दिवंगत नेता की पत्नी पोरकुडी की याचिका पर आया है.