Tukde-Tukde Gang यूज करने पर NBDSA ने इस चैनल पर लगाया 75k का जुर्माना
न्यूज ब्रॉडकास्टिंग एंड डिजिटल स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी (एनबीडीएसए) ने हाल ही में आजतक पर ₹75,000 का जुर्माना लगाया है.NBDSA ने मीडिया चैनल पर टुकड़े-टुकड़े गैंग, खलिस्तानी जाइब और अमेरिकी प्रेसिडेंट के भाषण को निष्पक्ष तरीके से नहीं रखने पर ये जुर्माना लगा है.