बिहार में बचे ब्रिजों की हो Structural Audit, मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में PIL
बिहार में लगातार गिर रहे ब्रिज की घटना को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है. जनहित याचिका में बिहार में निर्माणधीन (बन रहे) और पहले से बने पुल की संरचनात्मक लेखा-जोखा (Structural Audit) कराने की मांग की गई है.