पूर्व TMC मंत्री ज्योतिप्रिया मलिक के CA भी शामिल, बंगाल राशन वितरण घोटाले में ED ने पांचवी चार्जशीट में किया खुलासा
ED ने बंगाल PDS मामले में अब तक पांच supplementary चार्ज शीट दाखिल की हैं. इस चार्जशीट में ED ने पूर्व राज्य खाद्य और आपूर्ति मंत्री ज्योति प्रिय मालिक के CA संतंतु भट्टाचार्य का नाम लिया है.