‘खास समूह बेंच फिक्सिंग का सिद्धांत गढ़ने में लगे हैं’, देश के दिग्गज वकीलों ने CJI DY Chandrachud को लिखी चिट्ठी, जानिए क्या कुछ कहा
देश के 500 से ज्यादा वकीलों ने सीजेआई को चिट्ठी लिखा है. चिट्ठी में न्यायपालिका की छवि पर सवाल उठाने वाले खास समूहों का जिक्र, न्याय प्रणाली की छवि खराब करने एवं बेंच फिक्सिंग के सिद्धांत गढ़ने की बात कही है. आइये जानते हैं कि वकीलों ने अपनी चिट्ठी में क्या कुछ कहा है…