TPA की धारा 41 के तहत दृश्यमान स्वामी कैसे करता है सम्पत्ति का हस्तांतरण और क्या है विबन्धन का परिपोषण
किसी संपत्ति के दिखावटी मालिक के पास संपत्ति के स्वामित्व के सभी अधिकार होते हैं, लेकिन वह उसका वास्तविक मालिक नहीं होता है। ये अधिकार उसे वास्तविक मालिक की स्पष्ट या निहित सहमति के माध्यम से प्राप्त होते हैं।