जनता की अदालत होने का मतलब यह नहीं कि सुप्रीम कोर्ट 'संसद के विपक्ष' की भूमिका निभाएं: CJI DY Chandrachud
गोवा में एससीएओआरए (SCAOR) के पहले सम्मेलन को संबोधित करते हुए CJI DY Chandrachud ने कहा कि पिछले 75 सालों में सुप्रीम कोर्ट ने लोगों की अदालत की भूमिका निभाई हैं, उससे संसद के विपक्ष जैसे भूमिका रखना उचित नहीं.