Culpable Homicide: उत्तर प्रदेश के बलिया कोर्ट ने गैर इरादतन हत्या के 8 दोषियों को सुनाई 10-10 साल की कैद
गैर-इरादतन हत्या यानी कल्पिबल होमिसाइड के मामले में उत्तर प्रदेश की एक अदालत ने आठ दोषियों को दस-दस साल की जेल की सजा सुनाई है; मामला 14 साल पुराना था। विस्तार से समझिए कि गैर-इरादतन हत्या क्या होती है..