Doctor पर हमला करने के आरोपियों की जमानत को Kerala High Court ने किया रद्द, कहा अदालतों का आकस्मिक दृष्टिकोण भी ऐसे लोगो को बढावा देता है.
Justice Bechu Kurian Thomas की एकल पीठ इस मामले में पीड़ित और शिकायतकर्ता डॉक्टर द्वारा निचली अदालत के फैसले के खिलाफ दायरा याचिका पर सुनवाई कर रही थी. डॉक्टर ने CRPC की धारा 482 के तहत याचिका दायर कर हमलावरों को निचली अदालत द्वारा दी गई Bail को रद्द करने का अनुरोध किया था.