Vinesh Phogat-Bajrang Punia की Asian Games ट्रायल से छूट को Antim Panghal-Sujeet Kalkal ने अदालत में दी चुनौती
जूनियर रेस्लर्स अंतिम पंघाल और सुजीत कलकल ने दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है; इं पहलवानों ने विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया को एशियाई खेलों के ट्रायल्स से छूट को चुनौती दी है और अपनी कुछ मांगें भी सामने रखी हैं...