Delhi HC ने केंद्र के फैसले पर लगाया रोक, कहा 'भारतीय संविधान के तहत धार्मिक अधिकारों में शामिल है हज यात्रा'
केंद्र सरकार ने कुछ 'हज ग्रुप ऑर्गनाइजर्स' (HGOs) के पंजीकरण को सस्पेन्ड कर दिया गया था और उनके हज कोटा पर भी रोक लगा दी थी। इसके चलते HGOs ने कोर्ट में याचिका दायर की जिसका फैसला दिल्ली हाईकोर्ट ने उनके हक में सुनाया है...