Explainer: एंटी पेपर लीक कानून में कितना जेल-जुर्माना का प्रावधान? कौन करेगा जांच, जानिए पूरी बात
केन्द्र सरकार ने गजट जारी कर सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम, 2024 के लागू होने की घोषणा नोटिफिकेशन जारी करके की है. इस कानून में भारतीय न्याय संहिता से इत्तर मुद्दों को शामिल किया गया है. आइये जानते हैं कि इस कानून के अंतर्गत पेपर लीक करने वालों को कितनी सजा मिलेगी, पेपर लीक परीक्षा की जांच कौन करेगा एवं कानून से जुड़ी जरूरत की सारे प्रावधान....