अदालत ने कर्नाटक के खनन कारोबारी जर्नादन रेड्डी और उनकी पत्नी की 82 संपत्तियों को जब्त करने का दिया आदेश
खबरों के मुताबिक, अदालत ने रेड्डी के नाम पर पांच संपत्तियों की कुर्की की अनुमति दी, क्योंकि केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा सूचीबद्ध छह संपत्तियों में से एक उनके नाम पर नहीं थी।