रॉलेट एक्ट क्या था? इसे काला कानून क्यों कहा जाता था - जानिये विस्तार से
रॉलेट एक्ट 1919 का इंपीरियल लेजिस्लेटिव काउंसिल द्वारा पारित किया गया था और इस अधिनियम के माध्यम से अंग्रेजों का इरादा युद्धकाल (भारत की रक्षा अधिनियम 1915) के दौरान नियोजित दमनकारी प्रावधानों को स्थायी रूप से बदलने का था.