रिफंड में लापरवाही! Amazon पर कंज्यूमर कोर्ट ने लगाया 45000 का जुर्माना, कहा- Returned Product लेते वक्त ग्राहक को दें Confirmation Receipt
कंज्यूमर कोर्ट ने एक खराब लैपटॉप के रिफंड देने में करीब डेढ़ साल का वक्त लगाने पर ग्राहक को 45000 रूपये देने का आदेश दिया है. साथ ही कंपनी को रिटर्न किए गए प्रोडक्ट को वापस लेने के समय ग्राहक को कन्फर्मेशन रिसीप्ट देने के आदेश भी दिए.