दिल्ली के वकीलों को जारी होगा अब नया पहचान पत्र, नए सिरे से करना होगा Advocates को आवेदन
Bar Council Of Delhi की ओर से अधिवक्ताओं के सत्यापन के जारी किए गए सर्कुलर के अनुसार अधिवक्तओं को नए पहचान पत्र नए सिरे से जारी करने का यह निर्णय 06 अप्रैल को हुई बैठक में लिया गया है.