'फिल्मों के प्रति सहनशीलता बहुत कम होती जा रही है': SC
फिल्म 'आदिपुरुष' के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं और प्रभास स्टारर इस फिल्म को बैन करने की भी मांग की जा रही है। इस बीच, मेकर्स को उच्चतम न्यायालय से राहत मिली है और अदालत ने आज के समय में फिल्मों को लकर लोगों की कम होती सहनशीलता पर टिप्पणी भी की है...