सह-अपराधी को क्षमादान देने की क्या हैं निर्धारित शर्तें, जानें CrPC की इन धाराओं में
CrPC की धारा 306 और धारा 307 में सह-अपराधी को क्षमादान देने का उल्लेख किया गया है. इन दोनों धाराओं के तहत अनुमोदक बनने की योग्यता एक समान निर्धारित है और समान शर्तों के तहत निविदा की जा सकती है.