'एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड जजमेंट की ट्रांसलेटेड कॉपी बिना पढ़े 'सुप्रीम कोर्ट' के सामने रख देते हैं', सुप्रीम कोर्ट ने SCAORA से कहा
सुप्रीम कोर्ट ने 1999 में गुजराती में पारित एक आदेश का अनुवाद पढ़ते समय 'पुनर्स्थापना' शब्द को गलत तरीके से 'पुनर्स्थापन' के रूप में अनुवादित पाया. इससे नाराजगी जाहिर करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि AOR अनुवादित दस्तावेजों को पढ़ते नहीं हैं और उन्हें सुप्रीम कोर्ट में 'डंप' कर देते हैं.