क्या करें अगर कोई आपका पीछा कर रहा है?
IPC की धारा 354 में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों और सजा के बारे में विस्तार से बताया गया है. इसकी एक उपधारा में महिलाओं का पीछा करने (Stalking) से संबंधित अपराध और उससे सम्बंधित सजा के प्रावधान का भी उल्लेख है.