Advertisement

Vice President Jagdeep Dhankhar ने की CJI की तारीफ कहा CJI DY Chandrachud है सबसे प्रबुद्ध आत्माओं में से एक"

UK की अधिकारित विदेश यात्रा के दौरान उपराष्ट्रपति ने लंदन में प्रवासी भारतीयों के सदस्यों की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की थी. प्रवासी भारतीयों के सदस्यों के इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति ने भारतीय न्यायपालिका की जमकर तारीफे की.

Written by Nizam Kantaliya |Published : May 8, 2023 12:39 PM IST

नई दिल्ली: देश के Vice President Jagdeep Dhankhar विदेशी धरती पर देश के न्यायपालिका और खास तौर से देश के वर्तमान CJI DY Chandrachud की जमकर तारीफ की है.

हाल ही में अपने यूके की अधिकारित विदेश यात्रा के दौरान उपराष्ट्रपति ने लंदन में प्रवासी भारतीयों के सदस्यों की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की थी.

प्रवासी भारतीयों के सदस्यों के इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति ने भारतीय न्यायपालिका की जमकर तारीफे की.

Also Read

More News

उपराष्ट्रपति ने कहा कि भारत में अदालतें एक आम व्यक्ति की समस्याओं के प्रति सबसे संवेदनशील हैं और न्यायपालिका का नेतृत्व एक प्रतिभाशाली व्यक्ति करता है.

उपराष्ट्रपति ने कहा कि आपके पास भारत की तरह न्यायपालिका कहां शामिल है? इस समय, हमारे पास भारत के मुख्य न्यायाधीश के रूप में सबसे प्रबुद्ध आत्माओं में से एक ऐसा व्यक्ति जो मेज पर विशाल अनुभव, प्रतिबद्धता, जुनून, मिशन के साथ सेवाएं दे रहे है.

उपराष्ट्रपति ने कहा कि देश के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश बेहद प्रतिभाशाली है और उनके आदेशों को देखे तो आप समझ सकते है कि उन्हें एक सामान्य व्यक्ति को राहत देने में देर नहीं लगती है.

उपराष्ट्रपति ने भारतीय न्यायपालिका की तारीफे करते हुए कहा कि हमारी भारतीय न्यायपालिका अद्वितीय पहुंच के साथ एक मजबूत न्यायपालिका है.

उन्होने कहा कि भारत में अब हमारे पास एक पारिस्थितिकी तंत्र है. आप कोई भी हो सकते हैं, आप कानून के प्रति जवाबदेह हैं और कोई भी कानून की पहुंच से बाहर नहीं है और किसी के साथ गलत व्यवहार नहीं किया जा सकता है क्योंकि हमारे पास एक मजबूत न्यायिक प्रणाली है.

आगे उन्होने कहा कि इस समय न्यायिक प्रणाली का नेतृत्व एक ऐसे व्यक्ति द्वारा किया जाता है जो एक नैतिक और औचित्य के लिहाज से बेहद मजबूत और योग्य है.

गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति धनखड़ और देश के मुख्य न्यायाधीश के बीच हालिया बयानों ने काफी चर्चा बटोरी थी, जब उपराष्ट्रपति ने जयपुर के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए 2015 में राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग अधिनियम को रद्द करने को बयान दिया था.

यह मामला उस आगे बढा जब सीजेआई डी वाई चन्द्रचूड़ की ओर से भी कुछ बयान जो कि इसके जवाब प्रतित हुए थे ने बहुत चर्चा में आए थे.

बहरलाल विदेशी धरती पर देश के उपराष्ट्रपति द्वारा देश की न्यायपालिका और देश के मुख्य न्यायाधीश को लेकर की गयी ता​रीफ ​काफी सुर्खिया बटोर रही है.