Advertisement
live

Union Budget 2025-26 Live: बिहार में मखाना बोर्ड -दलहन की खेती पर जोड़, सरकार के लक्ष्य को पेश करती वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज सुबह 11 बजे से देश में बजट संबोधन शुरू किया है. इससे पहले उन्होंने बजट की कॉपी राष्ट्रपति को सौंपी, उसके बाद कैबिनेट बैठक में पेश हुई, जहां बजट पर सर्वसम्मति से पेश करने का फैसला लिया गया.

UNion Budget 2025-26

Written by Satyam Kumar |Updated : February 1, 2025 12:30 PM IST

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज देश के बजट सत्र की शुरूआत की है. उन्होंने आगामी साल में सरकार के लक्ष्यों को रही है. देश में हर साल 1 फरवरी के दिन 11 बजे से बित्त मंत्री का बजट संबोधन शुरू किया. कार्यक्रमों की बात करें तो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह में राष्ट्रपति भवन पहुंची. उन्होंने बजट की कॉपी राष्ट्रपति को सौंपी. बजट की शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को दही-चीनी खिलाई. राष्ट्रपति से मिलने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कैबिनेट बैठक में पेश हुई, जहां कैबिनेट ने सर्वसम्मति से बजट को पेश करने का सहमति बनी. बता दें कि पहले के सभी चार बजट और एक अंतरिम बजट की तरह यूनियन बजट 2025-26 भी पेपरलेस है. आपको बताते चलें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आठवीं बार अपना बजट पेश किया है.

इनकम टैक्स में Middle Class को बड़ी राहत

आज बजट पेश करते वक्त वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मिडिल क्लास को बड़ी सौगात दी है. वित्त मंत्री ने कहा कि मिडल क्लास देश की अर्थव्यवस्था में बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इसलिए उनके लिए सरकार ने इनकम टैक्स छूट में बड़ी राहत देने तैयारी में है.वित्त मंत्री ने आज यह घोषणा की है कि 12 लाख रुपये तक की सामान्य आय वाले करदाताओं को टैक्स में छूट दी जाएगी. यह छूट विशेष दरों की आय जैसे कि पूंजीगत लाभ (Capital Gains) के अलावा दी जा रही है. यह बदलाव इस प्रकार से किया गया है कि 12 लाख तक के आयवालें करदाताओं को कोई टैक्स नहीं देना होगा.

वित्त मंत्री ने नए टैक्स स्लैब की घोषणा बताया,

Also Read

More News

0 से 4 लाख रुपये - शून्य,

4 लाख रुपये से 8 लाख रुपये - 5%,

8 लाख रुपये से 12 लाख रुपये - 10%,

12 लाख रुपये से 16 लाख रुपये - 15%,

16 लाख रुपये से 20 लाख रुपये - 20%,

20 लाख रुपये से 24 लाख रुपये - 25% और

24 लाख रुपये से अधिक - 30%.

वित्त मंत्री ने कुछ उदाहरणों के माध्यम से इस छूट को स्पष्ट किया. नए कर व्यवस्था के तहत, 12 लाख रुपये की आय वाले करदाता को 80,000 रुपये की टैक्स छूट मिलेगी, जो कि मौजूदा दरों के अनुसार टैक्स की 100% राशि है.

वहीं, 18 लाख रुपये की आय वाले एक व्यक्ति को 70,000 रुपये की टैक्स छूट मिलेगी, जो कि मौजूदा दरों के अनुसार टैक्स की 30% है. यह हायर मिडिल क्लास इनकम वाले लोगों को राहत प्रदान करता है. यदि किसी व्यक्ति की आय 25 लाख रुपये है, तो उसे 1.10 लाख रुपये की टैक्स छूट मिलेगी, जो कि मौजूदा दरों के अनुसार टैक्स की 25% है.

यूनियन बजट का खास फोकस

  • सेंट्रल KYC रजिस्ट्री बनाई जाएगी रेगुलेटरी रिफॉर्म्स के लिए कमिटी बनाई जाएगी. इस कमिटी का काम कारोबार को आसान बनाना और नॉन-फाइनेंशियल सेक्टर में कंप्लायंस आसान होगा.
  • बुद्ध से जुड़े पर्यटन स्थलों पर खास फोकस दिया जाएगा,
  • प्राइवेट सेक्टर में RD प्रोमोशन के लिए ~20,000 Cr जीन बैंक स्थापित किया जाएगा,
  • भारतीय लिपियों के संरक्षण के लिए खास स्कीम,
  • पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए खास स्कीम बिहार में फूड टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट खोलेंगे नेशनल मैन्युफैक्चरिंग मिशन की शुरुआत होगी.
  • सक्षम आंगनवाड़ी और POSHAN 2.0 की शुरुआत
  • कम उपज वाले जिलों में धन धान्य योजना लाएंगे. इससे 1.7 Cr किसानों को फायदा होगा. ग्रामीण इलाकों में समृद्धि के लिए राज्यों के साथ नीति बनाएंगे दालों में आत्मनिर्भरता के लिए नीति का ऐलान.
  • तुअर, उड़द, मसूर के लिए 6 साल का स्पेशल मिशन केंद्र की एजेंसियां 4 साल में तुअर, उड़द, मसूर खरीदेंगी.
  • बिहार में मखाना बोर्ड का गठन किया जाएगा सब्जी, फल की पैदावार बढ़ाने के लिए राज्यों के साथ योजना,
  • कॉटन की उत्पादकता बढ़ाने के लिए 5 साल का स्पेशल मिशन,
  • किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा बढ़कर ~5 Lk होगी,
  • असम में नया यूरिया प्लांट खोला जाएगा ,
  • India Post बड़ा लॉजिस्टिक संस्थान बनेगा,
  • गरीब, युवा, महिला, किसानों की बेहतरी पर फोकस फार्म ग्रोथ, ग्रामीण विकास, मैन्युफैक्चरिंग पर ध्यान फाइनेंशियल सेक्टर के रिफॉर्म पर ध्यान देंगे.

लाइव अपडेट