बजट सत्र में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार को लेकर बड़ी घोषणाएं की है. बिहार को मिली योजनाओं को देखें, तो इस वित्त वर्ष सरकार की योजना एक बड़ा हिस्सा बिहार पूरी तरह फोकस करने का है. वित्त वर्ष 2025-26 के लिए केंद्रीय बजट में बिहार पर काफी ध्यान दिया गया है और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्य के लिए कई घोषणाएं कीं, जिनमें मखाना बोर्ड की स्थापना, पश्चिमी कोसी नहर के लिए वित्तीय सहायता और आईआईटी पटना की क्षमता बढ़ाने के लिए समर्थन शामिल है. लोकसभा में अपना रिकॉर्ड आठवां केंद्रीय बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने यह भी घोषणा की कि केंद्र बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान स्थापित करेगा तथा राज्य की भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए वहां ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों की सुविधा भी देगा.
बजट मे बिहार पर फोकस है, इसके हिंट तो वित्त मंत्री ने आज सुबह ही दे दी थी. वित्त मंत्री ने जो साड़ी पहनी है, उसका बिहार से खास कनेक्शन है. उन्हें यह साड़ी पद्मश्री पुरस्कार विजेता दुलारी देवी ने गिफ्ट किया है.
बिहार की सांस्कृतिक पहचान और GI Tag से सम्मानित मखाना का उत्पादन और व्यवसाय बढ़ाने को लेकर मखाना बोर्ड बनाने की घोषणा की गई है. बोर्ड के बनने से मखाना इंडस्ट्री को बड़े विस्तार तक ले जानी की घोषणा की जाएगी. बोर्ड बनने के बाद मखाना के उत्पादन और उसके संवर्द्धन को काफी बढ़ावा दिया जाएगा.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पटना आईआईटी के विस्तार की बात भी कहीं है. इस विकास के क्रम में नए हॉस्टल खोलें जाएंगे और आईआईटी संस्थान के सीटों को बढ़ाई जाने की संभावना है. बिहार के छात्रों का आईटी फील्ड में रूझान देखकर इसे एक सकारात्मक पहल माना जा रहा है.
बिहार में हवाई अड्डा की मांग एक प्रमुख मांगों में से एक है. वित्त मंत्री ने बजट सत्र में पटना, बिहटा और अतिरिक्त हवाई अड्डा बनाने को लेकर भी बड़ी घोषणा की है.
आज वित्त मंत्री ने मिथिलांचल में पश्चिम कोसी नहर परियोजना को आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है. उन्होंने एक इस्टीमेट बताते हुए कहा कि इस नहर परियोजना के विकास से सीधा 50 हजार हेक्टेयर की खेती को फायदा मिलेगा.
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि ऐसा लगता है कि बिहार को घोषणाओं का खजाना मिल गया है. कांग्रेस नेता ने बिहार से भाजपा के सहयोगी दल जदयू और आंध्र प्रदेश से तेदेपा के स्पष्ट संदर्भ में ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘यह स्वाभाविक है क्योंकि साल के अंत में वहां (बिहार) चुनाव होना है. लेकिन राजग के दूसरे स्तंभ यानी आंध्र प्रदेश को इतनी बुरी तरह से नजरअंदाज क्यों किया गया है?’’ कांग्रेस नेता ने सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 जैसे पोषण सहायता कार्यक्रमों से संबंधित घोषणाओं को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा.
Bihar appears to have got a bonanza of announcements. It is natural since elections are due there later in the year. But why is the other pillar of the NDA, namely Andhra Pradesh, been so cruelly ignored?
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) February 1, 2025
कांग्रेस महासचिव ने सरकार से नाराजगी जताते हुए कहा कि सरकार ने इस बजट में अर्थव्यवस्थाओं के संकट से निपटने के लिए कुछ नहीं किया है. उन्होने बजट पर निशाना साधते हुए कहा कि वित्त मंत्री ने 4 इंजनों की बात की: कृषि, एमएसएमई, निवेश और निर्यात. इतने सारे इंजन कि बजट पूरी तरह से पटरी से उतर गया है.
बता दें कि बजट सत्र के दौरान विपक्ष ने कई नेताओं ने सदन से वॉक आउट भी किया है.