Advertisement

Supreme Court Collegium ने सात High Courts के लिए की नए मुख्य न्यायाधीशों की अनुशंसा

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने देश के सात राज्यों के उच्च न्यायालयों के लिए नए मुख्य न्यायाधीशों की अनुशंसा की है; कॉलेजियम ने उच्चतम न्यायालय के लिए भी दो न्यायाधीशों का नाम रिकमेंड किया है।

Supreme Court Collegium Recommends CJs for Seven HCs and 2 SC Judges

Written by Ananya Srivastava |Published : July 6, 2023 11:58 AM IST

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम (The Supreme Court Collegium) ने बंबई और केरल समेत देश के सात राज्यों के उच्च न्यायालयों के लिए नए मुख्य न्यायाधीशों की अनुशंसा की है और साथ में, सुप्रीम कोर्ट के लिए भी दो न्यायाधीशों का नाम रिकमेंड किया है।

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम एक प्रणाली है जिसके माध्यम से देश में न्यायाधीशों की नियुक्ति और स्थानांतरण किया जाता है। आमतौर पर कॉलेजियम में देश के मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice of India) और उच्चतम न्यायालय के चार वरिष्ठतम न्यायाधीश शामिल होते हैं और यही पांच लोग नए जजों की नियुक्ति और ट्रांसफर से जुड़े फैसले लेते हैं।

सात राज्यों के HCs के लिए नए चीफ जस्टिस

जैसा कि हमने आपको अभी बताया, सात राज्यों के उच्च न्यायालयों के लिए नए चीफ जस्टिसेज की अनुशंसा सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने हाल ही में की है। सीजेआई डी वाय चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud), जस्टिस संजय किशन कौल, जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस सूर्य कांत के कॉलेजियम ने यह फैसला लिया है।

Also Read

More News

बंबई उच्च न्यायालय (Bombay High Court) के मुख्य न्यायाधीश के लिए न्यायाधीश देवेंद्र कुमार उपाध्याय (Justice Devendra Kumar Upadhyaya) की अनुशंसा की गई है; जस्टिस उपाध्याय इलाहाबाद उच्च न्यायालय के जज हैं।

गुजरात उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश, जस्टिस आशीष जे देसाई (Justice Ashish J Desai) का नाम केरल उच्च न्यायालय (Kerala High Court) के मुख्य न्यायाधीश के लिए रिकमेंड किया गया है।

उड़ीसा उच्च न्यायालय (Orissa High Court) के मुख्य न्यायाधीश के रूप में सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम त्रिपुरा उच्च न्यायालय के सीनियर जज, जस्टिस सुभासिस तलपत्रा (Justice Subhasis Talapatra) को देखते हैं।

जस्टिस सिद्धार्थ मृदुल (Justice Siddharth Mridul), जो दिल्ली उच्च न्यायालय के जज हैं, उनका नाम मणिपुर उच्च न्यायालय (Manipur High Court) के मुख्य न्यायाधीश के लिए भेजा गया है।

बंबई उच्च न्यायालय के जस्टिस धीरज सिंह ठाकुर (Justice Dheeraj Singh Thakur) की अनुशंसा आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय (Andhra Pradesh High Court) के चीफ जस्टिस के लिए की गई है।

तेलंगाना उच्च न्यायालय (Telangana High Court) के चीफ जस्टिस के लिए जस्टिस आलोक अराधे (Justice Alok Aradhe) का नाम रिकमेंड किया गया है, जो कर्नाटक उच्च न्यायालय के न्यायाधीश हैं।

इलाहाबाद उच्च न्यायालय की जस्टिस सुनीता अगरवाल (Justice Sunita Agarwal) का नाम गुजरात उच्च न्यायालय (Gujarat High Court) के मुख्य न्यायाधीश के लिए भेजा गया है।

SC के न्यायाधीशों के लिए कॉलेजियम की अनुशंसा

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने दो राज्यों के मुख्य न्यायाधीशों की उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों के लिए अनुशंसा की है। इन दो नामों में तेलंगाना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश, जस्टिस उज्जल भूयन (Justice Ujjal Bhuyan) और केरल उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जस्टिसएस वी भट्टी (Justice SV Bhatti) शामिल हैं।