Advertisement

Supreme Court Collegium ने की छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट जज के ट्रांसफर की अनुशंसा, जानें कारण

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने हाल ही में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के एक न्यायाधीश के तेलंगाना उच्च न्यायालय में स्थानांतरण की अनुशंसा की है; यह अनुशंसा जज के निजी अनुरोध के आधार पर की गई है...

Supreme Court Collegium recommends Chhattisgarh HC Judge Transfer to Telangana HC

Written by Ananya Srivastava |Published : July 10, 2023 1:51 PM IST

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम (Supreme Court Collegium) ने हाल ही में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय (Chattisgarh High Court) के एक न्यायाधीश के तेलंगाना उच्च न्यायालय (Telangana High Court) में स्थानांतरण हेतु अनुशंसा की है।

बता दें कि यहां न्यायाधीश पी सैम कोशी (Justice P Sam Koshy) की बात हो रही है जिन्होंने खुद छत्तीसगढ़ से तेलंगाना जाने की बात कॉलेजियम से कही थी। इस अनुशंसा को उच्चयतम न्यायालय (Supreme Court of India) की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित कर दिया गया है।

Supreme Court Collegium ने सात High Courts के लिए की नए मुख्य न्यायाधीशों की अनुशंसा

Also Read

More News

न्यायाधीश पी सैम कोशी ने कॉलेजियम से किया था अनुरोध

जैसा कि हमने आपको अभी बताया, जस्टिस पी सैम कोशी ने खुद ही सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम से अनुरोध किया था कि उन्हें छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय से किसी अन्य उच्च न्यायालय में स्थानांतरित कर दिया जाए। पहले जस्टिस कोशी को मध्य प्रदेश भेजा जा रहा था जहां जाने से उन्होंने माना कर दिया था और किसी अन्य हाईकोर्ट में ट्रांसफर का अनुरोध किया था।

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की ट्रांसफर की अनुशंसा

बता दें कि 5 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने खुद जस्टिस पी सैम कोशी को मध्य प्रदेश के उच्च न्यायालय (High Court of Madhya Pradesh) में भेजने की बात कही थी जिसपर जस्टिस कोशी ने कॉलेजियम से अनुरोध किया था कि उन्हें मध्य प्रदेश छोड़कर किसी भी दूसरे हाईकोर्ट में भेजा जाए।

अब सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने उन्हें मध्य प्रदेश की जगह तेलंगाना उच्च न्यायालय में भेजने की अनुशंसा की है और अपने 'प्रपोजल फोर ट्रांसफर' में लिखा है कि उन्हें उम्मीद है कि जस्टिस कोशी तेलंगाना उच्च न्यायालय में अच्छा काम करेंगे।

बता दें कि इस समय सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम में सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud), न्यायाधीश संजय किशन कौल (Justice Sanjay Kishan Kaul), न्यायाधीश संजीव खन्ना (Justice Sanjiv Khanna), न्यायाधीश बी आर गवई (Justice BR Gavai) और न्यायाधीश सूर्य कांत (Justice Surya Kant) शामिल हैं।

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने हाल ही में बंबई और गुजरात समेत सात राज्यों के उच्च न्यायालयों के लिए नए मुख्य न्यायाधीश की अनुशंसा की है और साथ ही दो हाईकोर्ट जजों को बतौर सुप्रीम कोर्ट जज भी रेकमेंड किया है।