Advertisement

केरल के रहने वाले साजू चेलावालेल को ब्रिटेन के एक कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा

केरल के रहने वाले साजू चेलावालेल को इस अपराध के लिए कम से कम 40 साल की जेल होगी। सोमवार को नॉर्थम्प्टन क्राउन कोर्ट में यह सजा सुनाई गई।

Saju Chelavalel jailed for murdering wife and children

Written by My Lord Team |Published : July 6, 2023 11:09 AM IST

लंदन: केरल के रहने वाले एक 52 वर्षीय व्यक्ति को ब्रिटेन के एक कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इस व्‍यक्ति ने पिछले साल अपनी भारतीय पत्‍नी और दो बच्चों की हत्या करने का अपराध कबूला था। केरल के रहने वाले साजू चेलावालेल को इस अपराध के लिए कम से कम 40 साल की जेल होगी।

न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, नॉर्थम्प्टन क्राउन कोर्ट में यह सजा सोमवार को सुनाई गई, और साजू चेलावालेल को अपनी पत्‍नी अंजू असोक (35) (केटरिंग जनरल हॉस्पिटल की स्टाफ नर्स) और उसके दो बच्चें जीवा (6) और जानवी साजू (4) की हत्या के तीन मामलों में दोषी ठहराया।

सजा सुनाते समय अंजू की मौत के समय ली गई एक ऑडियो रिकॉर्डिंग सुनाई गई। न्यायमूर्ति एडवर्ड पेपरल ने कहा कि जब आप अपनी पत्नी की जिंदगी छीन रहे थे तो आपके बच्चों को मां के लिए रोते हुए सुना जा सकता है।

Also Read

More News

रिपोर्ट के अनुसार, नॉर्थम्पटनशायर पुलिस ने अदालत को बताया कि उन्‍होंने घर के अंदर जाने के लिए दरवाजा तोड़ दिया था, जहां साजू चेलावालेल को चाकू पकड़े हुए पाया।

चाकू नीचे रखने के लिए बोलने के बावजूद उसने चाकू चलाना जारी रखा और चिल्लाता रहा कि तुम मुझे गोली मार दो, जिसके परिणामस्वरूप वह घायल हो गया। अधिकारियों को मौके से पत्‍नी समेत दो बच्‍चों के शव बरामद किए।

गौरतलब है कि वरिष्ठ जांच अधिकारी डिटेक्टिव इंस्पेक्टर साइमन बार्न्स ने कहा कि अंजू दुनिया भर में कई लोगों की तरह एक मां थी, वह अपने बच्चों जीवा और जानवी को बेहतर जीवन प्रदान करना चाहती थी।

अपराधी साजू अपने बच्चों के साथ पिछले साल यूके में अपनी पत्‍नी के पास गए थे। पेशे से ड्राइवर की नौकरी पाने में असफल होने के बाद वो निराश था, जैसा कि आईएएनएस ने पहले बताया था। दंपति के बीच वित्तीय मुद्दों को लेकर झगड़ा होता था, जो पिछले साल और बढ़ हो गया, जिसके कारण साजू चेलावालेल तीनों की हत्या कर दी।