Advertisement

NTCA ने SC से कहा, Kuno National Park में किसी भी चीते की मौत अप्राकृतिक कारणों से नहीं हुई

कूनो राष्ट्रीय उद्यान में लाए गए चीतों में से आठ की पिछले चार महीनों में मौत हो चुकी है। इस मामले में राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण ने उच्चतम न्यायालय को यह सूचित किया है कि इनमें से किसी भी चीते की मौत अवैध शिकार, बिजली के झटके आदि अप्राकृतिक कारणों से नहीं हुई है...

Cheetah at Kuno National Park

Written by Ananya Srivastava |Published : August 2, 2023 9:23 AM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (National Tiger Conservation Authority) ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court of India) को बताया है कि मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान (Kuno National Park) में किसी भी चीते की मौत अवैध शिकार, जाल में फंसाने, जहर देने, सड़क पर टकराने, बिजली के झटके जैसे अप्राकृतिक कारणों से नहीं हुई है।

पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा दायर हलफनामे में कहा गया है कि "एनटीसीए (NTCA) के पास आज यह विश्वास करने का कोई कारण नहीं है कि कूनो में किसी अंतर्निहित अनुपयुक्तता के कारण मौतें हुईं" और "सामान्य तौर पर चीतों की जीवित रहने की दर बहुत कम है, यानी गैर-परिचयित आबादी में वयस्कों में 50 प्रतिशत से कम।"

समाचार एजेंसी आईएएनएस के हिसाब से इसके अलावा, कहा गया है कि शावकों के जीवित रहने की दर लगभग 10 प्रतिशत संभावना हो सकती है। केंद्र सरकार ने बताया कि पशु चिकित्सा देखभाल, दिन-प्रतिदिन प्रबंधन और निगरानी और चीतों की पारिस्थितिकी और व्यवहार से संबंधित अन्य पहलुओं का काम एनटीसीए द्वारा अंतरराष्ट्रीय अनुभवी विशेषज्ञों के परामर्श से किया जा रहा है।

Also Read

More News

20 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से चार महीने की अवधि में कूनो में आठ चीतों की मौत पर कुछ सकारात्मक कदम उठाने को कहा और मामले में अद्यतन स्थिति रिपोर्ट मांगी थी। न्यायमूर्ति बी.आर. गवई (Justice BR Gavai) की अध्यक्षता वाली पीठ में शामिल न्यायमूर्ति जे.बी. पारदीवाला (Justice JB Pardiwala) और प्रशांत कुमार मिश्रा (Justice Prashant Kumar Mishra) ने कहा, “पिछले सप्ताह दो और मौतें। यह प्रतिष्ठा का प्रश्न क्यों बनता जा रहा है? कृपया कुछ सकारात्मक कदम उठाएं।''

पीठ ने सरकार को इस बात पर विचार करने का सुझाव दिया था कि क्या चीतों को राजस्थान के जवाई राष्ट्रीय उद्यान जैसे अन्य स्थानों पर स्थानांतरित किया जा सकता है। एनटीसीए ने विशेषज्ञों से सलाह लेने के बाद सुप्रीम कोर्ट को बताया कि मुकुंदरा टाइगर रिजर्व, राजस्थान चीतों को रखने के लिए उपयुक्त नहीं है क्योंकि 2020 में बहुत ही कम समय के भीतर पांच बाघों की मौत/गायब हो गए थे।

इसमें कहा गया है कि टाइगर रिज़र्व में बड़ी संख्या में जंगली मवेशी हैं, इनमें काफी मात्रा में परजीवी होते हैं, जो चीतों के जीवित रहने की संभावनाओं के लिए हानिकारक हो सकते हैं।

अफ्रीका से कुनो लाए गए 20 में से पांच वयस्क चीतों और कुनो में जन्मे चार शावकों में से तीन की मार्च से मौत हो चुकी है।

वन्यजीव विशेषज्ञों को संदेह है कि हाल ही में मृत दो नर चीतों - तेजस और सूरज - को उनके रेडियो कॉलर (जीपीएस से सुसज्जित) के कारण कीड़ों का संक्रमण हुआ और उनके अंग भी इसी तरह क्षतिग्रस्त हुए।

विशेषज्ञों के अनुसार, हालांकि रेडियो कॉलर घातक मुद्दा नहीं हो सकता है, लेकिन यह एक योगदान कारक हो सकता है और इसका समाधान किया जाना चाहिए। विशेष रूप से, कुनो में प्रत्येक चीता को एक अफ्रीकी वन्यजीव ट्रैकिंग (एडब्ल्यूटी) कॉलर से सुसज्जित किया गया है।

कुनो राष्ट्रीय उद्यान में दो चरणों में कुल 20 चीते लाए गए। पहले चरण में, आठ चीतों को नामीबिया से स्थानांतरित लाया गया। दूसरे चरण में 18 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका से 12 चीते लाए गए।