Advertisement

जस्टिस संजीव कुमार होंगे जम्मू एंड कश्मीर हाई कोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस

वर्तमान मुख्य न्यायाधीश ताशी रबस्तान आज सेवानिवृत्त हो रहे हैं, इसलिए जस्टिस संजीव कुमार को बुधवार को जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख हाई कोर्ट का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है.

जस्टिस संजीव कुमार

Written by Satyam Kumar |Published : April 9, 2025 4:19 PM IST

जस्टिस संजीव कुमार को बुधवार को जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख हाई कोर्ट का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. इस बात की जानकारी कानून मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी कर दी. मंत्रालय की अधिसूचना में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख उच्च न्यायालय के न्यायाधीश कुमार को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है, क्योंकि निवर्तमान मुख्य न्यायाधीश ताशी रबस्तान आज सेवानिवृत्त हो रहे हैं.

चीफ जस्टिस के लिए जज अरूण पल्ली नामित

सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने चार अप्रैल को पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के जस्टिस अरुण पल्ली को जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की है. किसी उच्च न्यायालय के मौजूदा मुख्य न्यायाधीश की सेवानिवृत्ति और नियमित मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति के बीच, अंतरिम व्यवस्था के रूप में एक कार्यवाहक या कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति की जाती है.

कौन हैं जस्टिस संजीव कुमार?

जस्टिस संजीव कुमार का जन्म 8 अप्रैल, 1966 को जिला कठुआ के बसोहली तहसील के प्रेठा नगरोटा गांव में हुआ था. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा स्थानीय सरकारी मध्य विद्यालय से प्राप्त की और 1981 में जम्मू और कश्मीर राज्य बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की मैट्रिक परीक्षा पास की. इस परीक्षा में पूरे राज्य में 10वां स्थान प्राप्त किया. जस्टिस संजीव कुमार ने 1985 में सरकारी डिग्री कॉलेज कठुआ से विज्ञान में स्नातक (B.Sc) की डिग्री प्राप्त की, जिसमें उन्होंने प्रथम श्रेणी में सफलता हासिल की. इसके बाद, उन्होंने 1988 में जम्मू विश्वविद्यालय से कानून (LLB) की डिग्री भी प्रथम श्रेणी में प्राप्त की. फरवरी 1989 में, जस्टिस संजीव कुमार ने जम्मू और कश्मीर बार काउंसिल में एनरोल हुए. वहीं, साल 1992 से 1993 तक और फिर 1994 से 1995 तक जम्मू और कश्मीर हाई कोर्ट के श्रीनगर विंग के लिए सरकारी वकील के रूप में काम किया. 1995 में, उन्हें जम्मू विंग के लिए सरकारी वकील के रूप में फिर से नियुक्त किया गया, जहां वे 1998 तक कार्यरत रहे. इस दौरान, उन्होंने लगभग सभी सरकारी विभागों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों का प्रतिनिधित्व किया. 6 जून 2017 को, जस्टिस संजीव कुमार को जम्मू और कश्मीर हाई कोर्ट के स्थायी न्यायाधीश के रूप नियुक्त किया गया. जस्टिस संजीव कुमार अब तक 200 से अधिक रिपोर्टेड निर्णयों में शामिल हुए है.

Also Read

More News