नई दिल्ली: दिल्ली आबकारी घोटाले की, जिसकी वजह से दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) जेल में हैं, आज सुनवाई थी। इस मामले के लिए मनीष सीसोदिया को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेश किया गया। बता दें कि आरोपित अमनदीप ढल (Amandeep Dhal) और बुच्ची बाबू (Butchi Babu) की कोर्ट में पेशी हुई थी, जबकि आरोपित अर्जुन पांडे (Arjun Pandey) कोर्ट नहीं पेश हुए।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई (ANI) के अनुसार, अदालत ने मनीष सिसोदिया को उनके वकीलों और एक दोस्त से लॉक-अप में मिलने की भी अनुमति प्रदान की थी। दिल्ली आबकारी घोटाले मामले की अगली सुनवाई अब 6 जुलाई, 2023 को होगी।
दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट (Delhi Rouse Avenue Court) ने केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (Central Bureau of Investigation) को यह आदेश दिया है कि वो चार्जशीट और अन्य दस्तावेजों की एक प्रति मनीष सिसोदिया और बाकी तीन आरोपियों को प्रदान करें। यह आदेश स्पेशल जज एमके नागपाल (MK Nagpal) द्वारा दिया गया है।
आपको बता दें कि सीबीआई ने हाल ही में इस मामले में पहला पूरक आरोप पत्र दायर किया था, जिसमे सिसोदिया सहित अन्य को आरोपी बनाया गया है।
बता दें कि मनीष सिसोदिया ने कोर्ट से यह अनुरोध किया था कि उन्हें पेशी के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल किया जाए क्योंकि उनका यह दावा है कि उनके साथ पिछली बार अदालत के परिसर में मारपीट (Manhandling) हुई थी।
इस बात पर न्यायाधीश ने अधिकारियों से 23 मई, 2023 के सीसीटीवी फुटेज को भी संभालकर रखने का आदेश दिया था।
बता दें कि मनीष सिसोदिया को दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में 26 फरवरी, 2023 को सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किया गया था। उनपर यह आरोप लगा है कि उन्होंने आबकारी नीति को कुछ इस तरह जारी किया जिससे दिल्ली में शराब के ट्रेड का एकाधिकार (Monopoly) स्थापित कर सकें।
सीबीआई ने आईपीसी की धारा 120-बी (आपराधिक साजिश) और 477-ए (खातों में हेराफेरी) के तहत दर्ज अपनी प्राथमिकी में सिसोदिया को आरोपी नंबर एक बनाया है।