नई दिल्ली: तेलंगाना उच्च न्यायालय (Telangana High Court) के मुख्य न्यायाधीश, जस्टिस उज्ज्वल भुइयां (Justice Ujjal Bhuyan) की सुप्रीम कोर्ट में नियुक्ति हो गई है। अब, तेलंगाना उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश, जस्टिस पी नवीन राव (Justice P Naveen Rao) हैं, जिन्हें सिर्फ एक दिन के लिए चीफ जस्टिस बनाया जा रहा है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जस्टिस पी नवीन राव की सेवानिवृत्ति 15 जुलाई, 2023 को हो रही है और क्योंकि वो तेलंगाना हाईकोर्ट के सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश हैं, उन्हें एक्टिंग चीफ जस्टिस के रूप में नियुक्त किया गया है।
तेलंगाना उच्च न्यायालय के 'एक दिन के चीफ जस्टिस'!
केंद्र सरकर ने तेलंगाना उच्च न्यायालय के सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश, जस्टिस पी नवीन राव को तेलंगाना उच्च न्यायालय का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश (Acting Chief Justice) नियुक्त किया है। बता दें कि 14 जुलाई जस्टिस पी नवीन राव की बतौर कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति और उनकी सेवानिवृत्ति से पहले आखिरी दिन, दोनों की तारीख है।
जस्टिस पी नवीन राव के बाद यह न्यायाधीश संभालेंगे काम
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जस्टिस पी नवीन राव के रिटायरमेंट के बाद न्यायाधीश ए के शावली इस उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में काम कारेंग। इस बारे में न्याय विभाग (Department of Justice) द्वारा एक अधिसूचना प्रकाशित की गई है।
इस अधिसूचना में लिखा गया है, 'भारत के संविधान के अनुच्छेद 223 द्वारा प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए, राष्ट्रपति तेलंगाना उच्च न्यायालय के वरिष्ठतम न्यायाधीश श्री न्यायमूर्ति पोनुगोती नवीन राव को उस उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के पद के कर्तव्यों का पालन करने के लिए नियुक्त करते हुए प्रसन्न हैं। यह जिम्मेदारी उस तारीख से प्रभावी होगी जब श्री न्यायमूर्ति उज्ज्वल भुइयां भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में अपनी नियुक्ति पर तेलंगाना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्यभार छोड़ देंगे। 14.07.2023 को श्री न्यायमूर्ति पोनुगोती नवीन राव की सेवानिवृत्ति के परिणामस्वरूप, तेलंगाना उच्च न्यायालय के सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश, श्री न्यायमूर्ति अभिनंद कुमार शाविली, तेलंगाना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के कार्यालय के कर्तव्यों का पालन करेंगे।'
केरल उच्च न्यायालय को भी मिले नए मुख्य न्यायाधीश
जस्टिस उज्ज्वल भुइयां के साथ जस्टिस एस वी भट्टी (Justice SV Bhatti) ने भी उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में शपथ ली है। केरल उच्च न्यायालय (Kerala High Court) के मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्यभार संभालने वाले जस्टिस भट्टी के बाद अब न्यायाधीश अलेक्जेंडर थॉमस (Justice Alexander Thomas) को केरल हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया है।