हाल ही में राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने एक बेहद गंभीर मामला सदन के सामने उजागर किया है, सभापति के अनुसार राज्यसभा में सीट नंबर 222 के नीचे नोटों की गड्डी मिली है, जो कि तेलंगाना से राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी को अलॉटेड है. सभापति ने इस बात की जांच करने के आदेश भी दिए हैं. वहीं सीनियर एडवोकेट और राज्यसभा एमपी अभिषेक मनु सिंघवी ने भी इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पैसे मिलने की दिन वे महज तीन मिनट ही सदन में रूके थे, उसके बाद वे कैंटिंन में चले गए थे. राज्यसभी एमपी ने मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग कराने की मांग की है. आइये जानते हैं कि अभिषेक मनु सिंघवी ने क्या कहा...
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने संसद के उच्च सदन राज्यसभा में अपनी बेंच के नीचे मिले नोटों की गड्डी को लेकर अपनी सफाई दी है. सीनियर एडवोकेट और राज्यसभा एमपी ने सफाई देते हुए कहा कि मैं सिर्फ 5 मिनट पहले इसके बारे में सुनकर काफी हैरान हूं. मुझे इसके बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं थी. मैंने कल दोपहर 12:57 बजे सदन में प्रवेश किया और सदन की बैठक दोपहर 1 बजे तक चली थी.
अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा,
“मैं लगभग 3-4 मिनट तक रुका, फिर 1 से 1:30 बजे तक कैंटीन में अयोध्या प्रसाद के साथ दोपहर का भोजन किया. मैं 1:30 बजे निकला, तो हाउस में मेरा कुल समय 3 मिनट था. इसके अलावा, मुझे लगता है कि कैंटीन में मेरे 30 मिनट थे. यह अजीब है कि ऐसे मामलों पर राजनीति की जाती है.”
अभिषेक मनु सिंघवी ने आगे कहा,
“बेशक इस बात की जांच होनी चाहिए कि सामान कहीं भी और किसी भी सीट पर कैसे रखा जा सकता है. हर सीट पर ताला लगा होना चाहिए, जिसकी चाबी संबंधित सांसद के पास होनी चाहिए, नहीं तो वहां कुछ भी रख सकते हैं और आरोप लगा सकते हैं. यह दुखद और गंभीर के साथ हास्यास्पद भी हो जाती है. सभी को मामले की तह तक जाने में अपना सहयोग देना चाहिए."
My short statement in English to some journalists. pic.twitter.com/k0i4KukJMw
— Abhishek Singhvi (@DrAMSinghvi) December 6, 2024
बता दें कि राज्यसभा में कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी के बेंच के नीचे नोटों की गड्डी होने की बात कही जा रही है. यह जानकारी राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने दी है.
राज्यसभा में सदन की कार्यवाही के दौरान सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि मैं यह सूचित करना चाहता हूं कि कल सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद, जब नियमित जांच की गई, तो सुरक्षा अधिकारियों ने सीट संख्या 222 (जो वर्तमान में अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित है) से नोटों का एक ढेर बरामद किया. यह मामला मेरे ध्यान में लाया गया, और मैंने यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि जांच कानूनी रूप से हो. नियमों के अनुरूप कार्रवाई हो.”
Shocking ⚡ ⚡ Cash bundles recovered by security officials from seat No 222 of Rajya Sabha.
This seat is allotted to Senior Congress MP Abhishek Manu Singhvi. pic.twitter.com/j4yqmTsV22 — Amit Bhatia I अमित भाटिया (@ameet1012) December 6, 2024
वहीं, सभापति ने जैसे ही नोट मिलने की बात कही, तो विपक्षी दलों ने हंगामा शुरू कर दिया. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी सभापति द्वारा अभिषेक मनु सिंघवी का नाम लेने पर आपत्ति दर्ज की.