Advertisement

राज्यसभा में सीट नंबर 222 के नीचे मिली नोटों की गड्डी, सभापति ने दिए जांच के आदेश, अभिषेक मनु सिंघवीं की प्रतिक्रिया भी आई सामने

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने संसद के उच्च सदन राज्यसभा में अपनी बेंच के नीचे मिले नोटों की गड्डी को लेकर अपनी सफाई देते हुए कहा कि मैंने कल दोपहर 12:57 बजे सदन में प्रवेश किया और सदन की बैठक दोपहर 1 बजे तक चली.

जगदीप धनखड़, अभिषेक मनु सिंघवी

Written by My Lord Team |Published : December 7, 2024 12:56 PM IST

हाल ही में राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने एक बेहद गंभीर मामला सदन के सामने उजागर किया है, सभापति के अनुसार राज्यसभा में सीट नंबर 222 के नीचे नोटों की गड्डी मिली है, जो कि तेलंगाना से राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी को अलॉटेड है. सभापति ने इस बात की जांच करने के आदेश भी दिए हैं. वहीं सीनियर एडवोकेट और राज्यसभा एमपी अभिषेक मनु सिंघवी ने भी इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पैसे मिलने की दिन वे महज तीन मिनट ही सदन में रूके थे, उसके बाद वे कैंटिंन में चले गए थे. राज्यसभी एमपी ने मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग कराने की मांग की है. आइये जानते हैं कि अभिषेक मनु सिंघवी ने क्या कहा...

मैं सदन में केवल तीन मिनट के लिए ही था: सिंघवी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने संसद के उच्च सदन राज्यसभा में अपनी बेंच के नीचे मिले नोटों की गड्डी को लेकर अपनी सफाई दी है. सीनियर एडवोकेट और राज्यसभा एमपी ने सफाई देते हुए कहा कि मैं सिर्फ 5 मिनट पहले इसके बारे में सुनकर काफी हैरान हूं. मुझे इसके बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं थी. मैंने कल दोपहर 12:57 बजे सदन में प्रवेश किया और सदन की बैठक दोपहर 1 बजे तक चली थी.

अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा,

Also Read

More News

“मैं लगभग 3-4 मिनट तक रुका, फिर 1 से 1:30 बजे तक कैंटीन में अयोध्या प्रसाद के साथ दोपहर का भोजन किया. मैं 1:30 बजे निकला, तो हाउस में मेरा कुल समय 3 मिनट था. इसके अलावा, मुझे लगता है कि कैंटीन में मेरे 30 मिनट थे. यह अजीब है कि ऐसे मामलों पर राजनीति की जाती है.”

अभिषेक मनु सिंघवी ने आगे कहा,

“बेशक इस बात की जांच होनी चाहिए कि सामान कहीं भी और किसी भी सीट पर कैसे रखा जा सकता है. हर सीट पर ताला लगा होना चाहिए, जिसकी चाबी संबंधित सांसद के पास होनी चाहिए, नहीं तो वहां कुछ भी रख सकते हैं और आरोप लगा सकते हैं. यह दुखद और गंभीर के साथ हास्यास्पद भी हो जाती है. सभी को मामले की तह तक जाने में अपना सहयोग देना चाहिए."

बता दें कि राज्यसभा में कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी के बेंच के नीचे नोटों की गड्डी होने की बात कही जा रही है. यह जानकारी राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने दी है.

नियमानुसार होगी कार्रवाई: सभापति

राज्यसभा में सदन की कार्यवाही के दौरान सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि मैं यह सूचित करना चाहता हूं कि कल सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद, जब नियमित जांच की गई, तो सुरक्षा अधिकारियों ने सीट संख्या 222 (जो वर्तमान में अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित है) से नोटों का एक ढेर बरामद किया. यह मामला मेरे ध्यान में लाया गया, और मैंने यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि जांच कानूनी रूप से हो. नियमों के अनुरूप कार्रवाई हो.”

वहीं, सभापति ने जैसे ही नोट मिलने की बात कही, तो विपक्षी दलों ने हंगामा शुरू कर दिया. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी सभापति द्वारा अभिषेक मनु सिंघवी का नाम लेने पर आपत्ति दर्ज की.