Advertisement

'सुप्रीम कोर्ट जज अपनी संपत्ति का ब्यौरा पब्लिक डोमेन में रखेंगे', CJI Sanjiv Khanna की अगुवाई वाली फुल कोर्ट का फैसला

सुप्रीम कोर्ट के सभी जज अपनी संपत्ति का ब्यौरा सार्वजनिक डोमेन में रखेंगे. फैसले के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि सभी जजों की संपत्ति का ब्यौरा SC की वेबसाइट पर सार्वजनिक होगा.

सीजेआई संजीव खन्ना

Written by Satyam Kumar |Published : April 3, 2025 2:53 PM IST

ज्यूडिशियरी में लोगों का विश्वास मज़बूत करने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के सभी जजों ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है. सीजेआई संजीव खन्ना की अगुवाई वाली फुल कोर्ट ने फैसला किया है कि सुप्रीम कोर्ट के सभी जज अपनी संपत्ति का ब्यौरा सार्वजनिक डोमेन में रखेंगे. फैसले के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि सभी जजों की संपत्ति का ब्यौरा SC की वेबसाइट पर सार्वजनिक होगा.

सुप्रीम कोर्ट जज बनने पर देना पड़ेगा संपत्ति का ब्यौरा

सूत्रों के मुताबिक, 1 अप्रैल को हुई फुल कोर्ट मीटिंग में सभी जजों ने यह फैसला लिया है कि जजों को पदभार ग्रहण करने पर तथा जब भी उनकी संपति में कोई महत्वपूर्ण चीज़ जुड़ती है, तो वो अपनी संपत्ति का ब्यौरा चीफ जस्टिस को देंगे. इसके अलावे खुद चीफ जस्टिस भी ऐसा करेंगे. इसके बाद इन संपत्ति के ब्यौरे की जानकारी सम्बंधित जज की सहमति से SC की वेबसाइट पर डाली जा सकती है. अब तक चीफ जस्टिस समेत 30 जजों ने अपनी संपत्ति का ब्यौरा सौंप दिया है.

CJI देते हैं अपनी संपत्ति का ब्यौरा

1997 में लिए गए एक पूर्व फुल कोर्ट जज के प्रस्ताव के अनुसार, सीजेआई को भारत के मुख्य न्यायाधीश को अपनी संपत्ति का विवरण देना अनिवार्य था. यह प्रस्ताव केवल सीजेआई निर्देश के तौर पर था. वहीं, 26 अगस्त 2009 के दिन फुल कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के सभी जजों की संपत्ति को वेबसाइट पर प्रकाशित करने के अनिवार्य कर दिया गया है. 2009 के प्रस्ताव ने न्यायाधीशों की संपत्ति के विवरण को वेबसाइट पर प्रकाशित करने का मार्ग प्रशस्त किया, जबकि 1997 का प्रस्ताव केवल मुख्य न्यायाधीश को केवल संपत्ति का खुलासा करना अनिवार्य था, लेकिन पब्लिक डोमेन में रखने का फैसला स्वैच्छिक या सीजेआई स्वयं करते थे.

Also Read

More News

आज सीजेआई की अगुवाई वाली फुल कोर्ट ने फैसला किया है कि अब से सुप्रीम कोर्ट जज बनने वाले जस्टिस अपनी संपत्ति का ब्यौरा सुप्रीम कोर्ट के बेवसाइट पर अपलोड करेंगे.