आज सीजेआई संजीव खन्ना सेवानिवृत हुए. उन्होंने देश 51वें सीजेआई के रूप में छह महीने तक अपने दायित्वों का निर्वहन किया. सीजेआई संजीव खन्ना के सम्मान में सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन फेयरवेल सेरेमनी का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में मनोनीत सीजेआई जस्टिस बीआर गवई, अटॉर्नी जनरल, सॉलिसिटर जनरल, वरिष्ठ अधिवक्ताओं और बार के युवा सदस्य मौजूद रहे. मौजूद सभी सदस्यों ने सीजेआई के कार्यकाल, उनके व्यवहार की भूरी-भूरी प्रशंसा की. वहीं, अपने विदाई संबोधन में भी सीजेआई ने अपने साथियों के अपने कर्तव्यों को भान रखने व सामान्य नागरिकों के प्रति जबावदेह होने की बात कहीं. आइये जानते हैं कि विदाई समारोह में मौजूद सदस्यों ने सीजेआई संजीव खन्ना के कार्यकाल को लेकर क्या-कुछ कहा.
अपने संबोधन में, चीफ जस्टिस खन्ना ने सभी की प्रशंसा के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि वह बहुत सारे अच्छे यादों के साथ जा रहे हैं. सीजेआई ने अपने मौजूद लोगों से कहा कि न्यायपालिका में लोगों का विश्वास आदेश जारी कर नहीं बना सकते, इसे कमाना पड़ता है. और हम इसे बार और बेंच के माध्यम से हासिल करते हैं. वहीं, न्यायपालिका शब्द दोनों को संदर्भित करता है. आगे, चीफ जस्टिस खन्ना ने अपने उत्तराधिकारी जस्टिस गवई के लिए शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि गवई एक उत्कृष्ट चीफ जस्टिस होंगे जो संस्थान और मौलिक अधिकारों को बनाए रखेंगे.
मौके पर मौजूद सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने चीफ जस्टिस संजीव खन्ना के निर्णयों और सभी को धैर्यपूर्वक सुनने की उनकी क्षमता की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि खन्ना आज अपने चाचा जस्टिस एचआर खन्ना को गर्वित करेंगे. यह उनके न्यायिक दृष्टिकोण का प्रतीक है. भारत के अटॉर्नी जनरल आर. वेंकटारामणि ने चीफ जस्टिस संजीव खन्ना के निर्णयों की स्पष्टता और सरलता की सराहना की. उन्होंने कहा कि सीजेआई के तौर पर जस्टिस संजीव खन्ना ने स्वतंत्रता और संस्थागत अखंडता को बनाए रखने का प्रयास किया. उनके निर्णयों की स्पष्टता ने न्यायपालिका में विश्वास को मजबूत किया है.
वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल, जो सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं, ने कहा कि मुख्य न्यायाधीश खन्ना ने जस्टिस एचआर खन्ना की विरासत को आगे बढ़ाया. उन्होंने कहा कि खन्ना की विचारधारा में स्पष्टता हर कानून की शाखा में दिखाई देती है. युवा अधिवक्ताओं को प्रोत्साहित करने की उनकी प्रवृत्ति न्यायपालिका की सर्वोत्तम विशेषताओं का प्रतीक है.