MCOCA Case: आप विधायक नरेश बाल्यान की जमानत याचिका पर Delhi Court ने रिजर्व रखा फैसला, 15 जनवरी को अगली सुनवाई
4 दिसंबर के दिन नरेश बाल्यान को वसूली के एक अन्य वसूली मामले में जमानत मिलने के बाद पुलिस ने उन्हें मकोका मामले में गिरफ्तार किया. पुलिस ने नरेश बाल्यान को लेकर दावा किया है कि क संगठित अपराध सिंडिकेट का सहायक और साजिशकर्ता है.