Advertisement

लक्षद्वीप के निलंबित सांसद मोहम्मद फैजल की याचिका पर Supreme Court मंगलवार को करेगा सुनवाई

आपराधिक मामले में पूर्व सांसद मोहम्मद फैज़ल की सजा के निचली अदालत के फैसले के बाद 13 जनवरी को लोकसभा महासचिव ने उनकी अयोग्यता की घोषणा करते हुए एक अधिसूचना जारी कर दी थी.

Written by Nizam Kantaliya |Published : March 27, 2023 6:05 AM IST

नई दिल्ली: लोकसभा में लक्षद्वीप के निलंबित सांसद मोहम्मद फैजल ने लोकसभा की अपनी सदस्यता बहाल करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है.

सोमवार को सीनियर एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी द्वारा मामले को मेंशन करने पर सीजेआई की पीठ ने फैजल की याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करने पर सहमति दी है.

गौरतलब है कि निलंबित सांसद मोहम्मद फैजल इस आधार पर लोकसभा की अपनी सदस्यता बहाल करने की मांग की मांग की है कि हत्या के प्रयास के मामले में उनकी 10 साल की सजा पर केरल हाईकोर्ट ने फिलहाल रोक लगा दी है.

Also Read

More News

आपराधिक मामले में पूर्व सांसद मोहम्मद फैज़ल की सजा के निचली अदालत के फैसले के बाद 13 जनवरी को लोकसभा महासचिव ने उनकी अयोग्यता की घोषणा करते हुए एक अधिसूचना जारी कर दी थी.

इसके बाद 18 जनवरी को निर्वाचन आयोग ने प्रेस नोट जारी करते हुए 27 फरवरी को उपचुनाव की घोषणा कर दी.

25 जनवरी को केरल हाईकोर्ट की एकल पीठ ने फैजल की सजा को निलंबित कर दिया था, जिसके परिणामस्वरूप सांसद के रूप में उनकी अयोग्यता पर भी रोक लगा दी गई.