Advertisement

शीना बोरा की बरामद हड्डियां हुई गायब, CBI ने अदालत में किया खुलासा

हाल ही में सीबीआई अदालत में अभियोजन पक्ष ने बताया कि शीना बोरा की बरामद हड्डियां गायब हैं.

Written by Satyam Kumar |Updated : June 15, 2024 4:51 PM IST

Sheena Bora Murder Case: हाल ही में सीबीआई अदालत में अभियोजन पक्ष (CBI) ने बताया कि शीना बोरा की बरामद हड्डियां गायब हैं. पुलिस ने गायब हड्डियों का पता लगाने के लिए अतिरिक्त समय की मांग की है. शीना बोरा के अवशेष इस केस में अहम सबूत थे, जो कि अब गायब है. सीबीआई अदालत को इस घटना की जानकारी सरकारी अभियोजक सीजे नंदोड़े ने दी. अदालत ने अब इस मामले की सुनवाई को 27 जून तक स्थगित की है.

हड्डियों के गायब होने की बात बाहर कैसे आई?

सीबीआई अदालत के सामने ये मामला जेजे अस्पताल की फोरेंसिक विशेषज्ञ डॉ. जेबा खान की गवाही के दौरान प्रकाश में आया. डॉ. जेबा खान ने हड्डियों की पहली बार जांच की थी और पाया था कि ये हड्डियां इंसानों के ही हैं. अभियोजन पक्ष को मामले को साबित करने के लिए डॉ. खान की जांच बेहद जरूरी है. अभियोजन पक्ष ने गायब हड्डियों की खोजने के लिए अदालत से अतिरिक्त समय की मांग की है. वहीं, बचाव पक्ष ने भी इस मांग का विरोध नहीं किया है.

शीना बोरा मर्डर केस क्या है?

पुलिस के मुताबिक, शीना बोरा की मर्डर 2012 में हुई थी. वहीं, इस मामले का खुलासा 2015 में हुआ. मामले में पुलिस ने शीना बोरा की मां इंद्राणी मुखर्जी को मुख्य आरोपी बनाया है. पुलिस ने 2012 में ही शीना बोरा की हड्डियां जब्त की थी, जहां पर उसे जलाने के बाद शव को दफनाया गया था. अब मामले में गवाही सीबीआई ने अदालत को बताया कि शीना बोरा की बरामद हड्डियां गायब है. हड्डियों के गायब होने के चलते ये सीबीआई कोर्ट में ये मामला अब तक तीन बार टल चुकी है. वहीं, मामले को बिना फोरेंसिक जांच के आगे बढ़ाने की मांग हो रही है, जिसका विरोध बचाव पक्ष भी नहीं कर रहा है.

Also Read

More News

बार-बार सुनवाई टलने को लेकर बचाव पक्ष ने आपत्ति जाहिर की है. बचाव पक्ष ने अदालत से सुनवाई को आगे बढ़ाने की गुजारिश की है. वहीं, अदालत इस मामले पर 27 जून को सुनवाई करेगी.