नई दिल्ली, दिल दहला देने वाले श्रद्धा वालकर हत्याकांड मामले को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गयी है. मामले की गंभीरता और घटना को 6 माह से अधिक वक्त बीत जाने के चलते दिल्ली हाईकोर्ट से इस मामले की जांच को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को ट्रांसफर करने की मांग की गई है.
अधिवक्ता जोशीनी तुली द्वारा दायर जनहित याचिका में दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाया गया है कि पुलिस इस मामले से जुड़ी हर जानकारी मीडिया के साथ साझा कर रही हैं जिससे ये केस कई पूर्व मामलों की तरह उलझ सकता है.
याचिका में कहा गया है कि दिल्ली पुलिस द्वारा मीडिया को दिए गए बयानों के अनुसार, जांच को आगे बढ़ाने के लिए आरोपी को पांच अलग-अलग राज्यों में ले जाया जाएगा. इसलिए यह मामला "अंतर-राज्यीय" होने से दिल्ली पुलिस के क्षेत्र अधिकार क्षेत्र से परे हो जाता है इसलिए इसे सीबीआई को ट्रांसफर किया जाना चाहिए.
याचिका में घटना के समय 6 महीने पुराने होने के चलते कहा गया है कि दिल्ली पुलिस इस मामले में सही तरीके से जांच नहीं कर पाएगी.क्योंकि दिल्ली पुलिस के पास वैज्ञानिक जांच करने वाले कार्मिको के साथ ही प्रशासनिक कार्मिको और आधुनिक उपकरणों की कमी हैं.
याचिका में कहा गया है कि दिल्ली पुलिस के पास संसाधनों की कमी के चलते इस केस की सही जांच नहीं कर पाएगी और ना ही हत्याकांड की उलझी हुई गुत्थियों को सुलझा पाएगी. जैसा की याचिका में कहा गया—"अब तक दिल्ली पुलिस ने अपनी जांच के हर चरण और हर बिंदु के बारे में मीडिया के जरिए लोगों के बीच सार्वजनिक कर दिया है, जिसकी कानून के अनुसार अनुमति नहीं है"
याचिका में कहा गया कि जिस तरह से दिल्ली पुलिस ने इस मामले में मीडिया की उपलब्धता को आसान किया है उससे सबूतों और गवाहों के साथ हस्तक्षेप किया जा सकता हैं.
गौरतलब है कि श्रद्धा हत्याकांड का आरोपी आफताब हत्या करने के करीब 6 माह बाद दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा है जिसके पीछे भी मुख्य रूप से महाराष्ट्र पुलिस वजह हैं. दिल्ली पुलिस के अनुसार मृतका और आरोपी आफताब कथित तौर पर डेटिंग ऐप्प के जरिए मिले थे और बाद में लिव-इन रिलेशनशिप में आ गए. इस साल की शुरुआत में दिल्ली में शिफ्ट होने से पहले दोनो ही मुंबई में रहते थे.
पुलिस के मुताबिक, इस साल 18 मई को महरौली में एक किराए के फ्लैट में दोनो के बीच हुए एक झगड़े के बाद आरोपी ने पीड़िता का गला घोंट हत्या कर दी और उसके उसके शरीर के 35 टुकड़े कर फ्रिज में रख दिया और बाद में अलग-अलग हिस्सों में फेंक दिया.