Advertisement

तमिलनाडु के नीलगिरी कोर्ट में महिला वकीलों के लिए शौचालय की कमी, सुप्रीम कोर्ट ने मांगी विस्तृत रिपोर्ट

तमिलनाडु के नीलगिरी अदालत परिसर में महिला वकीलों के लिए शौचालयों की कमी का मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मद्रास हाईकोर्ट की रजिस्ट्री से परिसर में महिला वकीलों के लिए शौचालयों की कमी से निपटने के लिए किए गए उपायों पर एक विस्तृत रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है.

कोर्ट में महिला वकीलों के लिए शौचालय की कमी, सुप्रीम कोर्ट ने मांगी विस्तृत रिपोर्ट

Written by My Lord Team |Published : June 10, 2023 2:04 PM IST

नई दिल्ली: तमिलनाडु के नीलगिरी अदालत परिसर में महिला वकीलों के लिए शौचालयों की कमी का मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मद्रास हाईकोर्ट की रजिस्ट्री से परिसर में महिला वकीलों के लिए शौचालयों की कमी से निपटने के लिए किए गए उपायों पर एक विस्तृत रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है.

न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस और न्यायमूर्ति राजेश बिंदल की अवकाशकालीन पीठ ने इस मामले की सुनवाई करते हुए रविवार तक इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट कोर्ट के समक्ष पेश करने के कहा.

पीठ ने कहा, “उच्च न्यायालय प्रशासन द्वारा रजिस्ट्रार जनरल के माध्यम से एक विस्तृत रिपोर्ट दायर की जाए। इस तरह की रिपोर्ट रविवार तक इलेक्ट्रॉनिक मोड से इस अदालत की रजिस्ट्री में पहुंच जानी चाहिए और यह मामला सोमवार 12 जून को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया जाएगा।”

Also Read

More News

इसके साथ ही कोर्ट ने सुनवाई के दौरान ये भी कहा कि रजिस्ट्रार जनरल की ओर से दाखिल पिछली रिपोर्ट नये अदालत परिसर में महिला वकीलों के लिए उपलब्ध सुविधाओं के बारे में विस्तार से नहीं बताती इसके साथ ही कोर्ट ने ये भी कहा की यह रिपोर्ट ये भी स्पष्ट नहीं करती है कि क्या ऐसी किसी सुविधा में पहले के मुकाबले कटौती की गई है।