Advertisement

Kerala High Court Collegium ने जजों की नियुक्ति के लिए भेजी 2 अलग-अलग सिफारिशें

Kerala High Court में वर्तमान में रिक्त हुए 7 जजों के पद जो कि न्यायिक अधिकारियों के लिए आरक्षित है कॉलेजियम की बैठक हुई थी. वर्तमान में Kerala High Court में स्वीकृत जजों के कुल 42 पदों पर 37 जज कार्यरत है

Written by Nizam Kantaliya |Published : March 31, 2023 6:07 AM IST

नई दिल्ली: Kerala High Court में जजों की नियुक्ति के लिए हाईकोर्ट कॉलेजियम द्वारा कि जाने वाली सिफारिश के लिए High Court Collegium के सभी सदस्यों के बीच सहमति नही बन पा रही है.

न्यायिक अधिकारी कोटे से भेजे जाने वाले नामों को लेकर Collegium सदस्यों के बीच असहमति के बाद अब Kerala High Court Collegium ने दो अलग अलग सूची में न्यायिक अधिकारियों के नाम भेजे है.

किसी भी High Court Collegium में उस हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सहित कुल 3 वरिष्ठ जज शामिल होते है. Kerala High Court Collegium मुख्य न्यायाधीश एस मणिकुमार की अध्यक्षता में हुआ जिसमें Justice SV Bhatti और Justice K Vinod Chandran भी शामिल है.

Also Read

More News

Kerala High Court में वर्तमान में रिक्त हुए 7 जजों के पद जो कि न्यायिक अधिकारियों के लिए आरक्षित है कॉलेजियम की बैठक हुई थी. वर्तमान में Kerala High Court में स्वीकृत जजों के कुल 42 पदों पर 37 जज कार्यरत है.

2 अलग-अलग सूची

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Chief Justice S Manikumar और Justice SV Bhatti ने 7 न्यायिक अधिकारियों पर सहमति जताते हुए अपनी सूची सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम को भेजी है वही Justice K Vinod Chandran ने इस सूची में से 2 अलग न्यायिक अधिकारियों के नाम की सिफारिश करते हुए सूची भेजी है.

यानी High Court Collegium की ओर से दो सूचीया सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम को भेजी गयी है.

Chief Justice S Manikumar और Justice SV Bhatti की ओर से भेजी गयी सूची में न्यायिक अधिाकरी पीजे विंसेंट, एमबी स्नेहलता सी कृष्णकुमार, जी गिरीश, जॉनसन जॉन, सी प्रतीप कुमार सहित कुल 7 नाम शामिल है.

2 नाम को लेकर असहमति

Justice K Vinod Chandran की ओर से भेजी गयी सूची में न्यायिक अधिकारी पी कृष्णकुमार, केवी जयकुमार, एमबी स्नेहलता, जी गिरीश, जॉनसन जॉन, सी प्रतीप कुमार और पी सैदलवी का नाम शामिल है.

Justice K Vinod Chandran ने अपनी सूची में Chief Justice की सूची के दो नाम पीजे विंसेंट और सी कृष्णकुमार को अलग करते हुए उनकी जगह केवी जयकुमार और पी सैदालवी के नाम शामिल किए है.