Karnataka Sex Scandal: हाल ही में देश भर में एक राजनेता से जुड़ी करीब 2900 सेक्स स्केंडल की वीडियो वायरल है. सोशल मीडिया पर इस मामले में कार्रवाई की मांग हो रही है. वीडियो कर्नाटक के प्रज्वल रेवन्ना से जुड़ी बताई जा रही है. इन वीडियोज की जांच के लिए SIT की टीम गठित की गई है जो इन आरोपों की जांच कर रही है. SIT ने प्रज्वल रेवन्ना के घर पर नोटिस चस्पा कर हाजिर होने को कहा है. SIT ने प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ आईपीसी के सेक्शन 376 (रेप) के तहत मामला भी दर्ज किया है.
वहीं, कर्नाटक के हासन जिले के एक पुलिस स्टेशन में यौन उत्पीड़न के आरोपों सहित आईपीसी की अन्य धाराओं में भी मामला दर्ज हुआ है. इस केस में प्रज्वल रेवन्ना के साथ उसके पिता एचडी रेवन्ना भी आरोपी है. एचडी रेवन्ना ने इसी मामले में अग्रिम जमानत की मांग की है.
एचडी रेवन्ना ने कोर्ट को बताया. उनके खिलाफ लगे आरोप बेलेबल है. और अब एसआईटी ने इस मामले में रेप के आरोप लगाने की इजाजत कोर्ट से मांगी है.
एचडी रेवन्ना के वकील ने बताया कि उन्होंने अंतरिम जमानत के साथ-साथ नियममित जमानत के लिए भी आवेदन दिया है.
करीब 2900 सेक्स स्केंडल के वीडियो वायरल होने के बाद और एक पीड़िता की शिकायत के बाद एचडी रेवन्ना और प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उनके खिलाफ आईपीसी के सेक्शन 354ए (यौन उत्पीड़न), 354डी (स्टॉकिंग), 506 (अपराधिक धमकी) और सेक्शन 509 (स्त्री की गरिमा को ठेस पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
सेक्स वीडियो वायरल होने के बाद विवादो में फंसे प्रज्वल रेवन्ना की फैमिली बैकग्राउंड भी काफी स्ट्रांग है. उनके दादा एचडी देवगौड़ा है जो साल 1996 में प्रधानमंत्री बने थे. सरकार करीब एक साल चली. एचडी देवगौड़ा कर्नाटक के मुख्यमंत्री भी रहें हैं.
प्रज्वल रेवन्ना के पिता एचडी रेवन्ना भी विधायक है. जनता दल (सेकुलर) पार्टी के नेता है. वहीं, प्रज्वल रेवन्ना खुद कर्नाटक के हासन लोकसभा से सांसद है.