नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम (Supreme Court Collegium) ने कुछ समय पहले दो हाईकोर्ट न्यायाधीशों की उच्चतम न्यायालय के लिए अनुशंसा की थी। बता दें कि इन दोनों नामों को केंद्र सरकार द्वारा मंजूर कर दिया गया है, जिसकी जानकारी कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) ने दी है।
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जिन दो जजों के नाम की अनुशंसा की थी, वो न्यायाधीश उज्ज्वल भुइयां (Justice Ujjal Bhuyan) और न्यायाधीश एस वी भट्टी (Justice SV Bhatti) हैं। इन दोनों न्यायाधीशों की नियुक्ति के बाद सुप्रीम कोर्ट जजों की कुल संख्या 32 हो गई है।
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 5 जुलाई, 2023 को जस्टिस उज्ज्वल भुइयां और जस्टिस एस वी भट्टी का नाम सुप्रीम कोर्ट के लिए रेकमेंड किया था। कुछ समय पहले ही कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने नियुक्ति पर मंजूरी दी है।
अर्जुन राम मेघवाल ने ट्वीट करके कहा है, 'भारत के संविधान द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, माननीय राष्ट्रपति, भारत के माननीय मुख्य न्यायाधीश से परामर्श के बाद, उच्च न्यायालयों के निम्नलिखित 2 मुख्य न्यायाधीशों को भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के रूप में नियुक्त करते हैं। - न्यायमूर्ति उज्ज्वल भुइयां; जस्टिस एसवी भट्टी।'
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जस्टिस उज्ज्वल भुइयां फिलहाल तेलंगाना उच्च न्यायालय (Telangana High Court) के मुख्य न्यायाधीश के रूप में काम कर रहे हैं; उनका पेरेंट हाईकोर्ट गुवाहाटी उच्च न्यायालय (Guwahati High Court) है जहां बतौर जज उनकी नियुक्ति अक्टूबर, 2011 में हुई थी। जस्टिस भुइयां जून, 2022 से तेलंगाना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में काम कर रहे हैं।
जस्टिस एस वी भट्टी अभी केरल उच्च न्यायालय (Kerala High Court) के मुख्य न्यायाधीश हैं और उनका पेरेंट हाईकोर्ट आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय (Andhra Pradesh High Court) है। जस्टिस भट्टी की बतौर जज नियुक्ति अप्रैल, 2013 में हुई जिसके बाद 2019 में उन्हें केरल उच्च न्यायालय में ट्रांसफर कर दिया था। जून, 2023 से जस्टिस भट्टी केरल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में काम कर रहे हैं।