नई दिल्ली: मद्रास उच्च न्यायालय (Madras High Court) को दस महीने बाद एक स्थायी मुख्य न्यायाधीश Chief Justice) मिल गए हैं। बता दें कि न्यायमूर्ति एसवी गंगापुरवाला (Justice SV Gangapurwala) ने गुरुवार को बतौर मद्रास हाईकोर्ट चीफ जस्टिस, अपना पद गृहण किया।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जस्टिस संजय विजय कुमार गंगापुरवाला ने 28 मई, 2023 को मद्रास उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीश के रूप में शपथ ली थी। 1 जून, 2023 को उनका स्वागत समारोह हुआ जिसमें उन्होंने एक भाषण दिया।
मद्रास बार (Madras Bar) ने जस्टिस गंगापुरवाला के लिए एक स्वागत समारोह आयोजित किया था जिसमें उन्होंने तमिल में भाषण दिया और सभी का अभिवादन किया।
मुख्य न्यायधीश ने इस मौके पर कहा कि उनके भाई और बहन जजों और बार के सदस्यों के साथ काम करना उनके लिए सम्मान कि बात है और तमिलनाडु की न्यायपालिका के पितृ परिवारों के रूप में उन्होंने सबको यह विश्वास दिलाया है कि अपने हर निर्णय और उसे लेने की प्रक्रिया में वो हर हितधारक को विश्वास में लेकर काम करेंगे।
जस्टिस गंगापुरवाला ने यह भी कहा है कि उनके दरवाजे, किसी भी शिकायत के लिए हमेशा खुले हैं...
बता दें कि न्यायमूर्ति गंगापुरवाला ने 1985 में बतौर वकील अपना काम शुरू किया था और 2010 में उन्हें बॉम्बे उच्च न्यायालय (Bombay High Court) का अतिरिक्त न्यायधीश नियुक्त कर दिया गया था।
पिछले साल बॉम्बे हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश के रूप में उनकी नियुक्ति हुई और अब उन्हें मद्रास उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायधीश बना दिया गया है।