ICC Cricket World Cup 2023: लखनऊ (Lucknow) में मैचों की टिकटों की कीमत में असमानता को चुनौती देने वाली जनहित याचिका (PIL) इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) में याचिका दायर की गई. याचिका में कहा गया है कि लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले आगामी ICC क्रिकेट विश्व कप 2023 मैचों के टिकटों की कीमतों में असमानता है. ये जनहित याचिका विपुल त्रिपाठी ने दायर की है.
याचिकाकर्ता का कहना है कि BCCI ने 12 अक्टूबर से 3 नवंबर तक लखनऊ में होने वाले पांच में से चार क्रिकेट मैचों के लिए टिकट की बेस प्राइज 499 रुपये निर्धारित की थी. हालांकि, 29 अक्टूबर को होने वाले भारत बनाम इंग्लैंड मैच के लिए टिकटों की शुरुआती कीमत 3,250 रुपये निर्धारित की गई है.
याचिका में कहा गया है कि टिकटों की इतनी अलग-अलग कीमत मनमाना है और निष्पक्षता और तर्कसंगतता के सिद्धांतों का पालन नहीं करती है. ये गैरकानूनी है.
याचिका में आगे कहा गया है कि सितंबर 2023 में भारत-इंग्लैंड मैच के लिए टिकटों की कीमत शुरू में 1,500 रुपये निर्धारित की गई थी. हालांकि, टिकट अभी तक खरीद के लिए उपलब्ध नहीं होने के बावजूद, अब इसे बढ़ाकर 3,250 रुपये कर दिया गया है.
याचिका में ये भी कहा गया है कि पहली बार ICC पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 की मेजबानी लखनऊ (UP) में की जा रही है, और जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के हैं, उन्हें ज्यादा कीमत पर टिकट खरीदने के लिए मजबूर किया जा रहा है. ये भारतीय संविधान के अनुच्छेद 14 का उल्लंघनहै.
याचिकाकर्ता ने BCCI से अपने नियमों और विनियमों के नियम 24 (10) का पालन करने की मांग की. साथ ही भारत और इंग्लैंड के बीच 29 अक्टूबर को होने वाले क्रिकेट मैच के टिकटों की कीमत 499 रुपये (Base Price) किए जाने की भी मांग की है. याचिका पर 12 अक्टूबर को सुनवाई हो सकती है.