Advertisement

रिश्वत मामला: Bombay HC ने समीर वानखेड़े को दी गई अंतरिम राहत की अवधि आठ जून तक बढ़ाई

बंबई उच्च न्यायालय ने यह राहत वानखेड़े के खिलाफ दायर सीबीआई की प्राथमिकी रद्द करने के अनुरोध वाली उनकी याचिका पर सुनवाई के दौरान दी.

Actor Shah Rukh Khan and NCB Mumbai Zonal Director Sameer Wankhede

Written by My Lord Team |Published : May 22, 2023 6:25 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान से 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने के आरोपी एवं स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े को कठोर कार्रवाई से दिए गए अंतरिम संरक्षण की अवधि सोमवार को आठ जून तक बढ़ा दी.

समाचार एजेंसी भाषा से मिली जानकारी के अनुसार बंबई उच्च न्यायालय ने यह राहत वानखेड़े के खिलाफ दायर सीबीआई की प्राथमिकी रद्द करने के अनुरोध वाली उनकी याचिका पर सुनवाई के दौरान दी.

न्यूज़ एजेंसी भाषा की माने तो, न्यायमूर्ति अभय आहूजा और न्यायमूर्ति एम एम सथाये की अवकाशकालीन पीठ ने वानखेड़े को गिरफ्तारी जैसी ठोस कार्रवाई से दी गई अंतरिम राहत की अवधि सोमवार को आठ जून तक बढ़ा दी.

Also Read

More News

पीठ ने वानखेड़े को एक हलफनामा देने का भी निर्देश दिया कि वह मामले के बारे में मीडिया से बात नहीं करेंगे, बुलाए जाने पर सीबीआई के सामने हर बार पेश होंगे और सबूतों के साथ छेड़छाड़ नहीं करेंगे.

गौरतलब है कि वानखेड़े पर आरोप है कि उन्होंने शाहरूख के बेटे आर्यन खान को क्रूज जहाज कॉर्डेलिया से मादक पदार्थ की जब्ती के मामले में नहीं फंसाने के लिए अभिनेता से रिश्वत मांगी थी.

इससे पहले अदालत ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को वानखेड़े के खिलाफ गिरफ्तारी जैसी कोई कठोर कार्रवाई 22 मई तक नहीं करने का शुक्रवार को निर्देश दिया था.

भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के अधिकारी वानखेड़े 2021 में एनसीबी में पदस्थ थे. सीबीआई ने साजिश रचने और रिश्वत से जुड़े अपराधों के अलावा जबरन वसूली के आरोप से जुड़ी एनसीबी की शिकायत पर वानखेड़े और चार अन्य के खिलाफ हाल में प्राथमिकी दर्ज की थी.

आर्यन को तीन अक्टूबर 2021 को एक क्रूज पर छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया था. न्यूज़ एजेंसी भाषा से मिली जानकारी के अनुसार आर्यन पर लगे आरोपों को सही साबित करने के लिए पर्याप्त साक्ष्य पेश करने में मादक पदार्थ रोधी एजेंसी के नाकाम रहने पर बंबई उच्च न्यायालय ने उन्हें तीन हफ्ते बाद जमानत दे दी थी.

जांच एजेंसी ने आरोप लगाया था कि एनसीबी, मुंबई क्षेत्र को अक्टूबर 2021 में क्रूज जहाज पर कुछ लोगों के पास मादक पदार्थ होने और उसका सेवन किए जाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद उसके (एनसीबी के) कुछ अधिकारियों ने आरोपी को छोड़ने के एवज में रिश्वत की साजिश रची.

उच्च न्यायालय के पिछले शुक्रवार के निर्देशों के अनुसार, केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा आईआरएस अधिकारी से दो दिन, लगभग पांच घंटे प्रतिदिन पूछताछ की गई.

वानखेड़े ने मांगी मुंबई पुलिस से विशेष सुरक्षा

बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई से पहले, समीर वानखेड़े ने सोमवार को कहा कि वह मुंबई पुलिस से विशेष सुरक्षा की मांग करेंगे, क्योंकि उनकी जान को खतरा है. यह बातें उन्होंने निजी मराठी टीवी चैनलों के साथ एक संक्षिप्त बातचीत उन्होंने कही.

न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, उन्होंने कहा कि उन्हें सोशल मीडिया सहित कई तरह की धमकियां मिल रही हैं इसलिए वे इस अनुरोध के साथ जल्द ही मुंबई के पुलिस आयुक्त से मिलेंगे.

वानखेड़े ने कहा कि सीबीआई द्वारा उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद, वह अतीत में कई बार जोखिम का मुद्दा उठाते रहे हैं.