Advertisement

किरेन रिजिजू की जगह अर्जुन राम मेघवाल केन्द्रीय कानून मंत्री, मोदी कैबिनेट में बड़ा फेरबदल

राजस्थान की बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अर्जुन राम मेघवाल हाल में केन्द्रीय संस्कृति एवम् संसदीय कार्य मंत्री थे.

Written by Nizam Kantaliya |Published : May 18, 2023 10:18 AM IST

नई दिल्ली: केन्द्र की मोदी सरकार ने केन्द्रीय मंत्रीमण्डल में एक बड़ा बदलाव करते हुए केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू को कानून मंत्री के पद से हटा दिया है. इसके साथ ही राजस्थान से आने वाले केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को नया कानून मंत्री बनाया गया है.

अर्जुन राम मेघवाल को किरेन रिजिजू की जगह उनके मौजूदा विभागों के अलावा कानून और न्याय मंत्रालय में राज्य मंत्री के रूप में स्वतंत्र प्रभार सौंपा गया है. रिजिजू को पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय दिया गया है. राष्ट्रपति भवन की तरफ से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रधानमंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति ने ये फैसला किया है।

राजस्थान के विधानसभा चुनावों को देखते हुए भी यह एक बड़ा कदम माना जा रहा है. राजस्थान की बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अर्जुन राम मेघवाल हाल में केन्द्रीय संस्कृति एवम् संसदीय कार्य मंत्री थे.

Also Read

More News

मेघवाल पूर्व में केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री एवम् पूर्व केन्द्रीय जल संसाधन, गंगा विकास मंत्री भी रहे है. 7 दिसंबर 1954 को जन्मे अर्जुन राम मेघवाल प्रशासनिक अधिकारी रह चुके हैं.

कौन हैं अर्जनराम मेघवाल?

राजस्थान के बीकानेर से ही ताल्लुक रखने वाले बीजेपी सांसद अर्जुन राम मेघवाल पगड़ी बांधकर साइकिल पर सवार होकर संसद में जाने वाले नेता के तौर पर चर्चा में आए थे.

राजनीति में शामिल होने के लिए मेघवाल ने प्रशासनिक सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) लिया था.

लोकसभा चुनाव 2009 में बीकानेर लोकसभा सीट से पहली बार वे बीजेपी की टिकट पर सांसद चुने गए. इसके बाद लोकसभा चुनाव 2014 और 2019 में उन्हें 16वीं और 17 वीं लोकसभा के लिए बीकानेर सीट से फिर से जीत मिली.

मेघवाल को साल 2016 में केन्द्र में वित्त राज्य मंत्री बनाया गया था, जिसके बाद जल संसाधन राज्य मंत्री के रूप में भी उनका कार्यकाल रहा.

संर्घष का जीवन

अर्जुन राम मेघवाल राजस्थान के बीकानेर जिले के किशमीदेसर गांव के एक पारंपरिक बुनकर परिवार में बुनकर के रूप में काम करते हुए भी पढ़ाई की. बीकानेर के राजकीय डूंगर कॉलेज से उन्होंने बीए की डिग्री पाई और उसी संस्थान से एलएलबी और स्नातकोत्तर डिग्री भी हासिल की.

अर्जुनराम मेघवाल ने भारत डाक एवं तार विभाग में टेलीफोन ऑपरेटर के रूप में काम करते हुए मेघवाल ने दूसरे प्रयास में राजस्थान राज्य प्रशासनिक सेवा की परीक्षा पास कर ली.

1977 में कानून में स्नातक स्तर की पढ़ाई पूरी करने के बाद सन् 1979 में आर्ट्स में स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद सन् 1982 में उन्होंने आरएएस परीक्षा उत्तीर्ण की और फिर बाद में राजस्थान उद्योग सेवा के लिए उनके चयन हुआ

सर्वश्रेष्ठ सांसद का पुरस्कार

मेघवाल जल संसाधन, नदी विकास और गंगा कायाकल्प और संसदीय मामलों के मंत्रालय में केंद्रीय राज्य मंत्री रहे हैं. उन्हें वर्ष 2013 में सर्वश्रेष्ठ सांसद का पुरस्कार भी मिल चुका है.

वर्ष 1994 में उन्हें राजस्थान के तत्कालीन उप मुख्यमंत्री हरिश्चंद्र भाभा को विशेष ड्यूटी (ओएसडी) के अधिकारी नियुक्त किया गया था.

वे राजस्थान में बाड़मेर के अतिरिक्त कलेक्टर (विकास) और जिला कलेक्टर चूरू भी रह चुके है.